हरियाणा की एक और बेटी ने पूरे विश्व में अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बेटी को गूगल ने नियुक्ति देकर प्रदेश और देश की लड़कियों के लिए नया रास्ता खोला है, ताकि वह भी अपने सपनों की उड़ान को ऊंचा ले जा सकें। चरखी दादरी जिले के अंतर्गत आने वाले बाढडा इलाके के एक छोटे से गांव काकडौली हुक्मी की बेटी प्रभा आर्य ने हरियाणा की लाखों युवतियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनकर दिखाया है और हौंसला दिया है कि यदि मन में सच्ची लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो फिर कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती।

हासिल किया एक करोड़ का पैकेज

प्रभा आर्य ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते गूगल में एक करोड़ रुपए वार्षिक के पैकेज पर बड़ा पद हासिल किया है। प्रभा आर्य ने लड़कियों को यह संदेश दिया है कि वह भी अपने सपनों की उड़ान को सार्थक करने के लिए कड़ी मेहनत से कोई भी मंजिल हासिल कर सकती हैं। प्रभा आर्य के पिता रतिभान फिलहाल देश की सेवा कर रहे हैं और वह सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने एयरफोर्स में रहकर देश की सेवा की है, वहां से रिटायर होने के बाद भी उनके मन में देश सेवा का जज्बा ऐसा था कि वह सीआईएसएफ में भर्ती हो गए और अपने परिवार से दूर पंजाब में डयूटी दे रहे हैं।

गांव में जश्न का माहौल

प्रभा आर्य की नियुक्ति पर गांव में जश्न का माहौल है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सीताराम ने बताया कि रतिभान श्योराण ने अपने परिवार को ऐसी परवरिश दी है कि आज उनके बच्चे ना केवल अपने माता पिता बल्कि प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण उनकी बेटी प्रभा है, जिन्होंने दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी गूगल में यह पद हासिल कर उन युवतियों के लिए प्रेरणा का काम किया है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी अपने सपने को पूरा नहीं कर पाती हैं।

प्रभा ने इन कंपनियों में भी किया है काम

बता दें कि रतिभान की दो बेटी और एक बेटा है। प्रभा उनकी छोटी बेटी है जिन्होंने 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से हासिल की। इसके बाद बीटेक की पढ़ाई के लिए प्रभा ने जयपुर के आर्य कॉलेज का रूख किया। बीटेक करने के बाद प्रभा ने स्वीडन की स्कानिया कंपनी व नींदरलैंड की कुलब्ल्यू व नाईक जैसी विश्व विख्यात कंपनी में भी काम कर अनुभव हासिल किया है। गूगल में वीकेंसी निकलने पर प्रभा ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली और एक करोड़ रुपए का पैकेज लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।

इस जिले से गूगल में दूसरी नियुक्ति है

बता दें कि इसी जिले से गूगल में यह दूसरी नियुक्ति है। प्रभा से पहले समसपुर के रहने वाले जितेंद्र फौगाट को भी गूगल ने साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नियुक्ति दी है, उनका सालाना पैकेज 1.8 करोड़ रुपए है। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही हरियाणा के दो होनहार युवाओं को गूगल ने ज्वाइनिंग दी है। बता दें कि प्रभा के भाई गुरूग्राम की आईटी कंपनी गलोबल लॉजिक में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं।

इन सभी ने दी बधाई

प्रभा की इस सफलता पर गांव के तमाम लोगों ने रतिभान को बधाई दी है। इनमें प्रमुख तौर पर पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच विजय फौजी, सूबे सिंह, एसएचओ मनोज सांगवान, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार व रमेश कुमार ने कहा कि हरियाणा के इन दोनों बच्चों ने दुनिया में अपने प्रदेश के साथ साथ जिले का नाम भी रोशन कर दिया है। वह उम्मीद करते हैं कि इन दोनों की सफलता से प्रेरित होकर प्रदेश के बच्चे भी उनसे बहुत कुछ सीखेंगे और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।