सीवान. बिहार के सीवान जिले में विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए हमले के मामले में पूर्व सांसद मोहमद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सहित आठ लोगों के खिलाफ केस हुआ है। खास बात ये है कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे ओसामा का नाम पहली बार किसी आपराधिक वारदात में सामने आया है और उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

रईस खान के काफिले पर सोमवार की रात हमला हुआ था और अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां बरसाई गई थी। इस हमले में तीन लोगों को गोलियां लगी थी, जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई है। फायरिंग केस में ओसामा के अलावा पूर्व मुखिया साबिर मियां, मोहमद आफताब, गुड्डू मियां, आजाद अंसारी, आसिफ सिद्धिकी, चवन्नी सिंह और डब्लू खान पर केस दर्ज हुआ है।सोमवार को चुनाव खत्म होने के बाद सीवान अपने कार्यालय से सिसवन स्थित घर जाने के दौरान रईस खान के काफिले पर हमला हुआ था और कई राउंड फायरिंग की गई थी। काफिले पर हमला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महूअल गांव के समीप हुआ था।

घटना की जांच के लिए पहुंची पुलिस को घटनास्थल से गोली के कई खोखे भी मिले थे। इस घटना में एके-47 से फायरिंग की बात कही जा रही है। एके-47 से फायरिंग के सवाल पर सारण के डीआईजी रविंद्र कुमार ने बताया कि फायरिंग अत्याधुनिक हथियार से की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। सीवान में हुई इस घटना के बाद गैंगवार की आशंका भी गरमा गई है। रईस खान के काफिले पर हुए हमले के बाद जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने तो खुलेआम बदला लेने तक की बात कह डाली थी।

फायरिंग और हत्या की इस वारदात के बाद सीवान के ही हुसैनगंज थाने में मंगलवार को आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर नजरें बनाई हुई है। मालूम कि बिहार में एमएलसी की 24 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है और नतीजे कल यानी 7 अप्रैल को आएंगे।