आईपीएल 2023 की बात करें तो अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टी20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से हुई और यह 28 मई तक चलेगा. 10 टीमों में 200 से अधिक देशी और विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऑक्शन की बात करंे तो इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन पर रिकॉर्ड बोली लगी थी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ खर्च किए.

आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टी20 लीग की शुरुआत 31 मार्च से हुई और यह 28 मई तक चलेगा. 10 टीमों में 200 से अधिक देशी और विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऑक्शन की बात करें तो इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन पर रिकॉर्ड बोली लगी थी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ खर्च किए.

टी20 लीग के 16वें सीजन के अब तक हुए मुकाबलों की बात करें, तो ऑक्शन में बड़ी रकम पाने वाले खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. जबकि भारतीय युवा खिलाड़ी इस मामले में उनसे कुई गुना आगे हैं. पहले बात बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की. वे अब तक 3 मैच में एक ही विकेट ले सके हैं और इकोनॉमी 9 से अधिक की है. वहीं पंजाब से ही खेल रहे एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं. उन्हें टीम की ओर से 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.

अब बात एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की. 4 बार की चैंपियन टीम सीएसके ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वे चोट के कारण अभी बाहर हैं. हालांकि वे 2 मैच में 7.50 की औसत से सिर्फ 15 रन ही बना सके. वे एक भी विकेट नहीं ले सके. टीम ने 20 साल के युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए. बतौर तेज गेंदबाज वे अब तक 2 मैच में 3 विकेट ले चुके हैं. उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

इसी तरह हैदराबाद ने भारतीय बैटर मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में टीम में जगह दी. वे आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वे 3 मैच में 19 की औसत से 56 रन ही बन सके हैं. 27 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं गुजरात टाइटंस से खेल रहे बी साईं सुदर्शन 3 मैच में 69 की औसत से 137 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक भी ठोका है. लेकिन उन्हें बतौर सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपये ही मिलेंगे.