बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता रमई राम का निधन हो गया है। गुरुवार को राजधानी पटना में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पटना मेदांता में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी।

प्रदेश में पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. वह पिछले दो दिनों से पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. बिहार की राजनीति में रमई राम के की अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि वह लालू प्रसाद यादव के साथ ही नीतीश कुमार की सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके थे. रमई राम बोचहा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक निर्वाचित हुए थे. उनका अपना अलग वोट बैंक था.

वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ