परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 03 अगस्त को यूपीएससी के लिए नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है, परफेक्शन आईएएस यूपीएससी के लिए प्रत्येक दो माह में एक नये बैच की शुरूआत करता है, वही दुसरी ओर संस्था के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने कहा कि 03 अगस्त को यूपीएससी के हिन्दी बैच की शुरूआत की जायेगी। अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और बेहतर गाइडेंस से छात्र अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है।

वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि छात्रों को आईएएस इंटेंट मैगजीन भी प्रदान की जाएगी जो यूपीएससी की तैयारी में कारगर साबित होगी। छात्र अपने प्रदेश में ही रह कर , बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ तैयारी कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा सकते है।
आपको बता दें की परफेक्शन आईएएस देश के उन चुनिंदा आईएएस एकेडमी में शामिल है जो अपने बेहतरीन रिजल्ट की वजह से जाना जाता है । साथ ही कुछ दिनों पहले ही संस्थान के नए भव्य परिसर “गुरूकुलम” का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें दस से अधिक क्लासरूम आधुनिक डिजिटल बोर्ड से लैस है। संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने बताया कि परफेक्शन आईएएस प्रतियोगी छात्रों के लिए हर माह नई बैच की शुरुआत करता है। जिसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में छात्र अपना एडमिशन करा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने कहा कि हमारा मकसद हमेशा से बिहार और बिहार के आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को एक बेहतरीन माहौल देना और उनको अपने मंजिल तक पहुंचाना है।

आज परफेक्शन आईएएस में बेहतरीन फैकेल्टी के द्वारा इस मकसद को हम सफलतापूर्वक साकार कर रहे हैं। वही हम आपको बता दें कि परफेक्शन आईएएस हमेशा अच्छा रिजल्ट बीपीएससी एवं यूपीएससी परीक्षा में देते आया है, जो छात्र यूपीएससी परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करना चाहते हैं वह भी अपने शहर अपने राज्य बिहार में रहकर, अपना एडमिशन अंग्रेजी माध्यम में परफेक्शन आईएएस के बोरिंग रोड चौराहा की मूल शाखा में जाकर ले सकते हैं अथवा संस्था के नंबर पर कॉल करके इसकी पूरी जानकारी भी ले सकते हैं ।