अगर आप भी बिहार में रहकर बिहार में बीएड संयुक्त परीक्षा को देना वाले हैं तो इस खबर को आप को एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के करीब कि 11 शहरों के 325 परीक्षा केंद्र पर बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा आपको बात दूँ की इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख 23 जून रखी गई है।

वही बिहार में करीब 325 परीक्षा केंद्र पर करीब करीब 191929 सीईटी B.Ed पड़ी अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। इस परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। आपको बता दूं कि पूरे बिहार में पटना में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर बताया जा रहा है कि कभी करीब 3 सप्ताह तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं छपरा में सबसे कम परीक्षा केंद्र है जो कि करीब करीब 14 परीक्षा केंद्र है।

शहर- परीक्षा केंद्रों की संख्या-अभ्यर्थियों की संख्या

पटना- 77- 54584

मुजफ्फरपुर-41- 27605

दरभंगा- 44- 24575

गया – 17- 16689

भागलपुर- 28- 13250

पूर्णिया- 28 – 11638

मधेपुरा-22- 11527

आरा-20- 10074

हाजीपुर- 17- 7940

मुंगेर- 17- 7028

छपरा- 14- 7019