पटना. देश के कुछ हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें  बढ़ा दी हैं. वहीं, बिहार में अभी भी अच्‍छी और तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मंगलवार को सूबे में कहीं-कहीं मध्‍यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन यह बेहद सीमित रहा. राजधान पटना में 23 अगस्‍त की देर शाम झमाझम बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश में फिलहाल सामान्‍य तौर पर अच्‍छी बारिश की संभावना न के बराबर है. मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमानों को मानें तो सूबे में 26 अगस्‍त 2022 तक सामान्‍य औसत बारिश की संभावना न के बराबर है. आईएमडी ने 27 अगस्‍त को अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई है. मूसलाधार बारिश होने से धान की रोपाई करने वाले किसानों को राहत मिलने की उम्‍मीद है. बता दें कि बारिश न होने और तेज धूप निकलने की वजह से औसत अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को बिहार के कई हिस्‍सों में अधिकतम तापमान औसत से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में शु्क्रवार तक कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आम तौर पर इस अवधि के दौरान अच्‍छी बारिश के आसार काफी कम हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 26 अगस्‍त 2022 तक मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा. प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होगी. सामान्‍य तौर पर अच्‍छी बारिश होने की संभावना काफी कम है. हालांकि, 27 अगस्‍त से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने शनिवार को अच्‍छी बारिश होने की बात कही है. बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में प्रदेश के कई हिस्‍सों में छिटपुट बारिश हुई है, लेकिन बिहार वासियों को अभी भी तेज और मूसलाधार बारिश का इंतजार है. दक्षिण-पश्चिम मानसून का आधा से ज्‍यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक लगातार मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है.

किसानों की मुश्किलें बिहार में एक तरफ बादल झूम कर बरस नहीं रहें हैं तो दूसरी तरफ गंगा समेत अन्‍य नदियां उफान पर हैं. इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. खेतों में नदी का पानी घुसने के कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है. वहीं, दूसरी तरफ सूब के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इन दोनों परिस्थितियों में किसानों की समस्‍याएं बढ़ गई हैं. एक तरफ सूखे के कारण फसल को नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ उफनाई नदियों ने धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस बार के मानसून में खेतीबारी का काम सामान्‍य तरीके से नहीं हो पाया है, जिसके कारण फसलों के रकबे में कमी दर्ज की गई है.

27 अगस्‍त को बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट में बिहार में 27 अगस्‍त को अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दिन प्रदेश के तकरीबन सभी हिस्‍सों में बारिश होने के आसार हैं. इससे सबसे ज्‍यादा फायदा किसानों को होने की उम्‍मीद है. इस बीच बारिश न होने की वजह से बिहार में सामान्‍य अधिकतम तापमान औसत से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया.