बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक शनिवार से ट्रेन का होगा शुभारंभ। लम्बे इंतजार के बाद यह सौगात जनता को मिला है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेर बहादुर देउबा दोपहर 12 से एक बजे के बीच वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इस नई शुरुआत को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है। साथ ही सुरक्षा के भी दोनों स्टेशनों पर कड़े इंतजाम किये गए हैं। आपको बता दें कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

इस पुरे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गयी है जो की सीधे जयनगर से प्रसारित होगा। नेपाल रेलवे ने कोंकण रेलवे से एक जोड़ी डेमू ट्रेन करीब डेढ़ साल पहले खरीदी थी। उसे सजाकर तैयार किया गया है. इसमें चार सामान्य श्रेणी और एक वातानुकूलित बोगी है। एक बार में सामान्य श्रेणी में 244 और एसी बोगी में 56 लोग बैठकर यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन दिन में दो बार जयनगर व कुर्था के बीच चलेगी।