बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पटना के महावीर कैंसर संस्थान पहुंचे, महामहिम ने गवर्नर फंड से ₹50 लाख की राशि महावीर कैंसर संस्थान को देने की घोषणा की. महामहिम ने पटना के महावीर मंदिर के चंदा से संचालित महावीर कैंसर संस्थान और अन्य दूसरे अस्पतालों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. फागू चौहान ने कहा कि सचिव आचार्य किशोर कुणाल ऐसे लोगों की सेवा कर रहे हैं. जिनकी सेवा सर्वोपरि है.

गवर्नर फागू चौहान ने कहा कि पटना के इस महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर की अत्याधुनिक चिकित्सा और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकर अपार खुशी महसूस हो रही है. ऐसे अस्पताल में उन्हें ब्रेक थेरेपी इकोकार्डियोग्राफी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने महावीर कैंसर संस्थान में कई अत्याधुनिक कैंसर रोगों की चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन व लोकार्पण करने के बाद कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में ऐसे अनेकों सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल है. लेकिन उनमें गरीबों और वंचित तबके के लोगो को इलाज के दौरान अस्पताल में ठहरने और इलाज के तमाम सुविधाओं को प्राप्त करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

फागू चौहान ने कहा कि देश के नामचीन कैंसर अस्पतालों और अन्य रोगों के अस्पतालों में भी मरीजों को ठहरने मुक्त नाश्ता भोजन की व्यवस्था नहीं है उन्हें जानकर बहुत खुशी हो रही है कि महावीर कैंसर संस्थान में नाश्ता और सुबह और रात के भोजन की निशुल्क व्यवस्था है. इतना ही नहीं मरीज के परिजनों में किसी एक के लिए भी निशुल्क भोजन का कूपन दिया जाता है उनका के महावीर कैंसर संस्थान के संचालक और पूरी टीम प्रेरणा स्रोत है.

महावीर कैंसर संस्थान और महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने महामहिम बिहार राज्यपाल डॉक्टर फागू चौहान के द्वारा संस्थान को ₹50 लाख की राशि डोनेट करने के लिए आभार जताया. कार्यक्रम के शुभारंभ में चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंग ने महावीर कैंसर संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में एक वृत्तचित्र के जरिए महावीर कैंसर संस्थान की शुरुआत और महावीर मंदिर के चंदा के द्वारा महावीर कैंसर संस्थान महावीर आरोग्य संस्थान महावीर वात्सल्य संस्थान के अलावा कई अन्य अस्पतालों के संचालन की प्रशंसा की.

संस्थान की मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीषा सिंह ने महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर रोग के 3 अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के उद्घाटन के लिए समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने सर महामहिम का आभार जताया गया. उन्होंने अस्पताल के सभी चिकित्सा कर्मियों और चिकित्सकों सहित पूरी संस्थान की टीम की ओर से महामहिम का धन्यवाद किया.