IAS Love Story, IAS Divya S Iyer: अभी तक आपने कई आईएएस अफसरों की लव स्टोरी पढ़ी-सुनी होंगी. आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi), आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी तो काफी मशहूर हुई हैं. लेकिन केरल कैडर की आईएएस दिव्या एस अय्यर की प्रेम कहानी सबसे अलग है. जानिए आईएएस दिव्या एस अय्यर और कांग्रेस के विधायक केएस सबरीनाधन (KS Sabarinadhan) की प्यारी लव स्टोरी.

IAS Love Story: आईएएस व डॉक्टर अक्सर अपने सर्कल में शादी करते हैं. कई आईएएस अफसरों की लव स्टोरी LBSNAA में ट्रेनिंग के साथ ही शुरू हो जाती है. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वे शादी कर लेते हैं. राजनेता और आईएएस प्रोफेशनली भले ही एक-दूसरे के करीब होते हैं लेकिन इनके बीच ज्यादा मधुर संबंधों की खबर कभी नहीं मिलती है. ऐसे में आईएएस दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) और केरल के एमएलए केएस सबरीनाथन (MLA KS Sabarinadhan) की लव स्टोरी काफी अनोखी लगती है.

MLA KS Sabarinathan Biography: केएस सबरीनाथन दिवंगत कांग्रेसी नेता और असेंबली स्पीकर जी कार्तिकेयन के पुत्र हैं. सबरीनाथन मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और राजनीति में आने से पहले बेंगलुरु में कार्यरत थे. 2015 में पिता की मृत्यु के बाद वह राजनीति में आए और उपचुनाव में पिता की सीट से विजयी हुए. वह 2015 में महज 31 साल में केरल के सबसे कम उम्र के विधायक बने. फिलहाल वह यूथ कांग्रेस के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हैं.

IAS Divya S Iyer Husband: आईएएस दिव्या एस अय्यर और एमएलए केएस सबरीनाधन की लव स्टोरी तिरुवनंतपुरम में एक मुलाकात के बाद शुरू हुई थी. केएस सबरीनाधन ने 2007 में फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को ‘कमिटेड’ बताते हुए लिखा था- जब हम थोड़ा निकट आए तो महसूस किया कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया और पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं. इसलिए हमने अपने परिजनों के आशीर्वाद के साथ शादी करने का फैसला लिया है.