Indore: हमारे दैनिक जीवन में बहुत से कार्य के लिये पानी (Water) कि जरूरत होती है, जैसे नहाना, कपड़े धोना, बर्तन धोना, खाना बनाना, पोछा लगाना इत्‍यादि। गर्मी के दिनों में टंकी में रखा पानी गर्म हो जाता है। उसका यूज करने से पहले हमें सो बार सोचना पड़ता है।

पीने का पानी तो हम आसानी से मटका या फिर फ्रिज का यूज करके ठंडा (Cold Water) कर लेते है। क्‍योंकि पीने में कम पानी का यूज होता है। बाकी कामों में पानी का अधिक उपयोग किया जाता है, जिसके लिये हम स्‍टोर किया हुआ टंकी का पानी उपयोग में लाते है।

बरसात और ठंड में तो टंकी (Water Tank) का पानी हम आसानी से उपयोग कर लेते है। परन्‍तु गर्मी (Summer Days)में टंकी का पानी इतना गर्म (Hot) हो जाता है, कि इस पानी का उपयोग करके कार्य करना हमारे लिये बहुत मुश्किल काम जैसा हो जाता है।

गर्मियों में अगर आप भी गर्म पानी (Hot Water Problem) कि समस्‍याओं का सामना करते है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हो चुके हैं। तो हमारे द्वारा बताये गये इन टिप्‍स को जरूर फॉलो करें पूरी गर्मी भर आपको इस समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपकी टंकी का पानी हमेशा ठंडा रहेगा, आइये इन टिप्‍स (Tips To Keep Water Cool in The Tank) के बारे में जानते है।

जूट कि बोरी का उपयोग करें

अगर आप टंकी के पानी को ठंडा रखना चाहते है। तो यह आसान उपाय कर सकते है। जूट कि बोरी जो कि हर घर में बहुत ही आसानी से उपलब्‍ध होती है। इसका उपयोग करके आप टंकी के पानी को आसानी से ठंडा करके रख सकते है और उस पानी का यूज अपने काम के लिये कर सकते है। इससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जूट कि बोरी को इस्‍तेमाल करने के लिये आप 4 से 5 बोरी ले लीजिए। फिर उस बोरी को पानी में भिगो कर इस बोरी को टंकी के ऊपर रख कर टंकी को ढ़क देते है। जिससे टंकी पर डायरेक्‍ट धूप ना पड़े़। इससे पानी ठंडा रहता है, बोरी के सूख जाने पर फिर से उस पर पानी डाल देना चाहिए ताकि पानी अधिक समय तक ठंडा बना रहे।

पहले से ही पानी बाल्‍टी में भर कर रखें

हमारी आदत होती है, कि जब हम जिस काम को करते है। उसी समय उस काम से रिलेटेड सामान को इकट्ठा करते है। लेकिन अगर वह काम पानी से जुड़ा हुआ हो तो गर्मी के दिनों में हमें डायरेक्‍ट नल का गर्म पानी इस्‍तेमाल करने के 2-3 घंटे पहले से ही पानी बाल्‍टी में भर कर रख देना चाहिए।

हमें कल पानी यूज करना हो, तो रात को ही पानी बाल्‍टी में भर कर रख देना चाहिए। ताकि पानी ठंडा हो जाये या फिर 2-3 घंटे पहले ही बाल्‍टी में पानी भर कर रख देना चाहिए ताकि पानी ठंडा हो जाये और पानी इस्‍तेमाल करने में परेशानी ना हो।

पीने के पानी के लिये मटका का करें इस्‍तेमाल

गर्मी के दिनों में पानी ठंडा रखने के लिये (To Keep Water Cool In Summer Days) मटके का इस्‍तेमाल करना चाहिए। मटके में पानी जल्‍दी ही ठंडा हो जाता है। पुराने जमाने में जब फ्रिज कूलर नहीं होते थे। तो मटके का ही इस्‍तेमाल किया जाता था। इसमें पानी ज्‍यादा समय तक ठंडा रहता है। मटके का पानी पीना हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये भी अच्‍छा होता है।

अगर मटके को छाव में रखा जाये, तो पानी जल्‍द ही ठंडा होता है और अधिक समय तक भी ठंडा रह जाता है। अगर मटका पुराना हो जाये, तो पानी जल्‍द ठंडा नहीं होता ऐसी कंडीशन में हमें जूट की बोरी को पानी में भिगाकर मटके में बांध देना चाहिए। इससे पानी अधिक समय तक ठंडा रह जाता है।