नई दिल्ली।बिहार की राजनीति में इन दिनों बीजेपी-जदयू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ही दलों के नेताओं के बीच किसी न किसी सियासी मसलों को लेकर वैचारिक द्वंद देखने को मिल ही रहा है। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही खबरें बिहार की राजनीति में जमकर सुर्खियां बटोर रही थीं। और इस बीच बिहार दौरे पर गए अमित शाह के जाने के बाद ये सुर्खियां और ज्यादा तीक्ष्ण हो गईं, लेकिन आज अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार ने अपनी मुलाकात से इन सुर्खियों को सिरे से खारिज कर दिया है। आइए, जरा आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं। दरअसल, बिहार दौरे पर रवाना होने के बाद इस बात को लेकर चर्चा अपने चरम पर पहुंच गई थी कि क्या शाह आज नितिश कुमार से मुखातिब होंगे। कथित तौर पर शाह के संदर्भ में सार्वजनिक हुई बिहार दौरे की रूपरेखा में नीतीश संग मुलाकात का कोई उल्लेख नहीं किया गया था, जिसके उपरांत चर्चाएं और तीक्ष्ण हो गईं।

बीजेपी से लेकर जदयू तक के किसी भी नेता इस पर टिप्पणी करने से बच रहे थे। हालांकि, विगत शुक्रवार को दोनों के बीच किसी भी प्रकार की औपचारिक मुलाकात तो नहीं हो पाई थी, जिसे लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में चर्चागोशियों का बाजार गुलजार रहा था। तरह–तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज यानी की शनिवार को अमित शाह ने नीतीश कुमार से आत्मीयता पूर्ण मुलाकात कर तमाम कयासों को सिरे से खारिज कर दिया और लगे ही हाथों उन सभी लोगों को मौन रहने का सुझाव भी दे दिया है, जो किसी न किसी मसले को लेकर दोनों दलों को को दिगभ्रमित करने वाली खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का काम कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि जब शनिवार को अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे,  तब नीतीश कुमार खुद उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जिसके बाद तो समझिए की सारे सवाल खुद ब खुद स्थगित हो जाते हैं। दोनों ही सियासी सूरमाओं के चेहरे पर झलक रही मुस्कुराहटों ने यह साफ कर दिया है कि दोनों के बीच किसी भी मसले को लेकर कोई गिला शिकवा नहीं है। सब कुछ बिल्कुल दुरूस्त चल रहा है। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संडय जायसवाल भी मौजूद रहे थे। एयरपोर्ट पर तीन लोग मौजूद थे, पहले संजय जायसवाल, अमित शाह और सीएम नितिश कुमार। वहीं, इन नितिश कुमार के साथ अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान उनके साथ शिक्षा – सह – संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह- सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष – सह – सांसद श्री संजय जायसवाल और पूर्व सांसद डॉ० सी०पी० ठाकुर समेत कई अन्य प्रतिनिधि भी थे। तो अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ही पार्टी के बीच स्थिति बिल्कुल दुरूस्त है। किसी के बीच किसी भी प्रकार की कोई खटास नहीं है। इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति को लेकर सारी तस्वीरें साफ कर दी है।