पटना. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना इस वर्ष का प्लेसमेंट ड्राइव बहुत सफल एवं रिकॉर्ड स्थापित करने वाले रहे है। आईटी/सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल आदि से संबंधित करीब 154 कंपनियों ने 2022 बैच के लिए 412 जॉब के ऑफर दिए हैं। पिछले साल के 239 जॉब ऑफर की तुलना में, इस साल 412 जॉब ऑफर मिले जो 72.38% की वृद्धि है।

इस सूची में एक्सेंचर जापान, अमेजन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेजन लग्जमबर्ग, स्क्वॉयर पॉइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन द्वारा दिए गए 10 अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी शामिल हैं। पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्लेसमेंट के औसत पैकेज में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। बीटेक का औसत वेतन 68.47% की अभूतपूर्व वृद्धि के साथ, 2021 के 17.13 लाख से 2022 में 28.86 लाख तक पहुंच गया। इसी तरह, औसत एमटेक वेतन भी 2021 के 12.22 लाख से 2022 में 14.99 लाख तक पहुंच गया।

वर्ष 2022 बैच आईआईटी पटना के छात्रों का उच्चतम घरेलू पैकेज 61.30 लाख रुपए और उसके बाद 57.40 लाख रुपये रहे हैं। संस्थान के पिछले कुछ वर्षों में छात्रों को दिए गए प्री प्लेसमेंट ऑफर में महत्वपूर्ण इजाफा देखा है। 2021-22 में, IIT पटना के छात्रों को 50 PPO (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिले हैं, जबकि 2020-21 में यह 25 था, जो पिछले सत्र की तुलना में 100% अधिक है।

प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रत्येक में 100% प्लेसमेंट और केमिकल इंजीनियरिंग में 82.35% और सिविल इंजीनियरिंग में 77.27% दर्ज किया गया। बीटेक का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 96.19% रहा है। इसी तरह, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स और कंप्यूटिंग तथा वीएलएसआई/एंबेडेड सिस्टम में 100% प्लेसमेंट दर्ज किए गए और अन्य स्ट्रीम ने भी प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में अच्छा हुआ है।

2022 बैच के बीटेक छात्रों ने एक करोड़ से अधिक के पे पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 6 इंटरनेशनल ऑफर प्राप्त कर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया है। गूगल लंदन ने आइआइटी पटना के एक छात्र (सी. एस. ई) को 1.37 करोड़ का पैकेज दिया है, गूगल म्यूनिख ने एक अन्य छात्र (सी. एस. ई ) को 1.31 करोड़ का लक्जरी पैकेज दिया है, अमेजन बर्लिन ने आईआईटी पटना के 3 छात्रों (1 सी. एस. ई. एवं 2 इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग) को 1.20 करोड़ के पे पैकेज ऑफर किया है। अमेजन लग्जमबर्ग ने एक अन्य छात्र को 1 करोड़ का पे पैकेज दिया है।

इस सीजन में 40 से अधिक नई कंपनियों ने जिसमें प्रमुख रूप से क्वालकॉम, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ, इलेक्ट्रॉनिक्स, सियर्स, टाटा डिजिटल ने पहली बार कैंपस रीक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लिया है. जॉब प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, जी ई ट ( ग्रैजूइट इंजीनियर ट्रैनी), PGET आदि शामिल रहे हैं।

सीजन के शीर्ष नियोक्ताओं की सूची में गूगल , ऑरकैल , एम टी एक्स , स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, ऑप्टम, बॉश, मीडिया.नेट, गेम्सक्राफ्ट, स्मार्ट कॉइन, टीवीएस, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आरबीएल आदि के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम जैसे बीपीसीएल, बीईएल ( भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड ) और सी डैक (सी डी ए सी) ने भी 2022 बैच से छात्रों का प्लेसमेंट किया है।

IIT प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी सभी भर्ती प्रक्रियाओं जैसे प्री-प्लेसमेंट टेस्ट, ऑनलाइन मूल्यांकन, समूह चर्चा, तकनीकी साक्षात्कार, पैनल साक्षात्कार एचआर और प्रबंधन चर्चा का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। संस्थान ने उभरती जरूरतों के लिए जल्दी से अनुकूलित किया और उपयुक्त संसाधन बनाए ताकि छात्र भी नई भर्ती प्रक्रियाओं का सामना कर सकें।

आइआइटी पटना के अधिकारियों, एसोसिएट डीन, रिसोर्सेज आसिफ इकबाल व आउटरीच प्रोफेसर इंचार्ज राजेंद्र प्रमाणिक ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट प्रदर्शन में सुधार आइआइटी पटना और इसकी शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन पर भर्ती करने वालों के विश्वास का प्रमाण है। इसके साथ ही, आईआईटी पटना अपने उद्योग पहुंच और उद्योग कनेक्ट कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योग के लिए तैयार पेशेवर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।