रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर की संख्या बढ़ती जा रही है। चलती ट्रेन की खिड़की व दरवाजे पर फोन से बात करते हुए यात्रियों को चोर आए दिन अपना शिकार बना लेते हैं। थोड़ी सी गलती हुई कि गाढ़ी कमाई से खरीदा गया मोबाइल गायब। इनका गिरोह इतना बड़ा है कि यात्री सतर्क भी रहें तो एक दूसरे के माध्यम से ये चूना लगा ही देते हैं। बिहार में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब चोर पकड़े गए और उनकी जमकर पिटाई हुई।
Mobile thief hanged in a moving train for 15 km In Bihar
— Akshay Pandey (@akshay019) September 15, 2022
Read News- https://t.co/Hg0MXi0Qdn pic.twitter.com/2wIJxKjvkq
बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को ऐसी सजा दी गई कि रूह कांप जाएगी। शातिर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया। करीब 15 किलोमीटर तक चोर जान की भीख मांगता रहा। बाद में आरोपित को जीआरपी को सौंप दिया गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। मोबाइल चोर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी पंकज कुमार है।

चलती ट्रेन में बैठे यात्री के मोबाइल पर मारा झपट्टा
बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी। ट्रेन की खिड़की के पास बैठे एक यात्री मोबाइल से बात कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही चलना शुरू हुई चोर ने यात्री के फोन पर झपट्टा मार दिया। सतर्कता दिखाते हुए यात्री ने शातिर का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चोर को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन पर लटकाकर ही ले जाया गया। करीब 15 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे चोर लटका रहा। इस दौरान वह जान की भीख मांगता रहा। अंत में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी चोर पंकज कुमार को खगड़िया में जीआरपी के हवाले कर दिया गया।