कहावत है कि काबिलियत उम्र की मोहताज नहीं होती और इस कथन को हकीकत में बदल दिया है बिहार में भागलपुर के एक 16 वर्षीय लड़के ने, जिसने घर पर ही इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली। जी हां, राजाराम नामक 16 साल के लड़के ने बिना किसी तकनीती शिक्षा और एक्सपर्ट से मदद लिए बगैर घर में ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल का निर्माण कर लिया, जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज पर यह 150 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। आज हम आपको राजाराम की इसी अनोखी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये तो कमाल है! भागलपुर के रहने वाले 16 साल के राजा राम ने यह बाइक बनाई है. बैट्री से चलेगी. उसने दावा किया है कि 15 से 20 रुपये के खर्च में 150 किलोमीटर घूम सकते हैं. इस महंगाई में और क्या चाहिए… ये तो कमाल है! वीडियो- भागलपुर से निभाष मोदी. पूरी खबर @abpbihar पर. pic.twitter.com/7t9PbwLLAj
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 14, 2022
फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान
भागलपुर निवासी 16 वर्षीय राजाराम इन दिनों सुर्खियों में है, जिसकी वजह है उसका अनोखा आविष्कार। जी हां, राजाराम द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक बाइक में ऐसे-ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। जी हां, एबीपीलाइव से जुड़े प्रकाश कुमार द्वारा ट्विटर पर शेयर वीडियो में पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हील को राइडर तभी चला पाएगा, जब वह हेलमेट पहना हो। साथ ही अगर राइडर नशे में है तो यह बाइक आगे ही नहीं बढ़ेगी। माना जा रहा है कि राजाराम ने सेंसर के जरिये इस बाइक में ऐसे-ऐसे फीचर्स डाले हैं, जो कि राइडर की सुरक्षा के लिए बेहद अहम हैं।

आपको बता दें कि राजाराम अपने अनोखे इनोवेशन के जरिये समय-समय पर सुर्खियों में रहता है। बेहद मामूली घर और टेक्नॉलजी के अभाव के वाबजूद राजाराम तरह-तरह की इनोवेटिव चीजों के जरिये लोगों के सामने किफायती और सुविधाजनक प्रोडक्ट पेश कर रहा है।

आपको बता दें कि भारत अनोखी प्रतिभाओं का देश हैं, जहां समय-समय पर ऐसे-ऐसे लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं, जो लोगों के लिए कौतुहल से कम नहीं होते। आने वाले समय में भागलपुर के राजाराम की किस्मत उसे कहां लेकर जाती है, ये देखने और जानने वाला है।