राज्य में सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है ऐसे में 2 लेन की सड़कों को फोर लेन में बदलने का काम तेजी से किया जाएगा। प्रदेश की 9 सड़कों को दुरुस्त करके उनका चौड़ीकरण किया जाएगा। इनमें से कुछ को अतिरिक्त विस्तार भी दिया जाएगा। सरकार द्वारा इन परियोजनाओं पर 12000 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है। प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने के अनुसार, 30 जून 2022 तक निविदा आमंत्रित कर इन परियोजनाओं के काम को आवंटित भी कर दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि हजारों रुपये खर्च कर प्रदेश की 9 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इनमें दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ भी शामिल है। नई स्वीकृत परियोजनाओं के तहत इसे भी दुरुस्त किया जाएगा। पटना रिंग रोड के अंतर्गत आने वाले शेरपुर-दिघवारा के पास गंगा नदी पर पुल का भी निर्माण किया जाएगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसके पूरा होने पर पटना रिंग रोड पर आवागमन और सुगम हो जाएगा। इसके अलावा अदलवारी-मानिकपुर पथ को भी 4 लेन का किया जाएगा। लेन बढ़ाने के साथ ही इस रूट को और दुरुस्त किया जाएगा।

योजना के तहत मानिकपुर-साहेबगंज रोड को और चौड़ा किया जाएगा। इस पथ को अब 4 लेन का बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाहनों का आवागमन सुविधापूर्ण तरीके से हो सके। इसके साथ ही साहेबगंज-अरेराज पथ को भी 4 लेन का किया जाएगा। फिलहाल यह सड़क कम चौड़ी है। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।

राम-जानकी मार्ग के तहत आने वाली सीवान-मशरख सड़क को भी और चौड़ा किया जाएगा। इस रोड को 4 लेन का किया जाएगा। वहीं, बहादुरगंज-किशनगंज पथ को भी 4 लेन का करने की योजना है। इसके अलावा चोरमा-बैरगनिया को 2 लेन की सड़क में परिवर्तित किया जाएगा। सहरसा से उमगांव तक जाने वाली सड़क को भी 2 लेन का बनाया जाएगा।