राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि मठ-मंदिर की जमीन को बेचने का अधिकार सेवक को न हो, इसपर कानून बनेगा। मठ की जमीन न बिके और बिकी हुई जमीन की वापसी होगी, इसका भी प्रावधान किया जाएगा। मठ एवं मंदिर की जमीन सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए होगी। राजस्व विभाग अवैध कब्जे से ऐसी जमीन खाली करायेगा। मठ-मंदिरों की जमीन को कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

श्री राय बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि वक्फ़ बोर्ड का कानून अलग है। उसके एक्ट के अनुसार ही कोई भी कार्रवाई होगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने इस मौके पर कहा कि बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक, 2028 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य सरकार का यह लक्ष्य है और इसके अनुरूप खेल के विकास के लिए कई योजना और कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।