भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ’ स्कीम का पूरे बिहार में जबरदस्त विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पटना समेत 25 जिलों में तीसरे दिन भी जमकर उपद्रव किया. दानापुर, लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आगजनी की गई और 10 से अधिक ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. राज्य में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए देर शाम सरकार ने बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगा दिया है. इन 12 जिलों में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. यानी आज से 19 जून तक के लिए बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

राज्य में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए देर शाम सरकार ने कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में इंटरनेट सेवा को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. यानी 17 जून आज से 19 जून तक के लिए बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. वहीं फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर समेत 22 एप्स पर तीन दिन मैसेज-फोटो-वीडियो बैन रहेंगे. इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया गया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट सेवा बंद करने का यह आदेश जारी किया है.
बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
आरा, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, वैशाली
वेस्ट चंपारण, नवादा, समस्तीपुर और लखीसराय
रोहतास और बक्सर जिले में भी इंटरनेट सेवा बंद.

इससे पहले लखीसराय में जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान एक 25 वर्षीय यात्री की मौत हो गई. राज्य के कई जिलों में जगह-जगह पुलिस पर पथराव किया गया. उग्र प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग भी की. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं प्रदर्शन कर रहे 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी CM रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया. वहीं भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव किया गया. सासाराम और मधेपुरा में भाजपा दफ्तर को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया.

बता दें कि केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 4 साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती की जाएगी. हर साल 10वीं और 12वीं पास सारे 17.5 साल से 21 साल के 46 हजार युवाओं की भर्ती होगी जो अग्निवीर नाम से जाने जाएंगे. 4 साल बाद योग्यता के आधार पर 25% तक अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जाएगा. बाकी को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों को 10.4 लाख रुपए की सेवा निधि और उस पर ब्याज मिलाकर कुल 11.71 लाख मिलेंगे.