PSEB 10th Result 2022 पंजाब बोर्ड 10वीं में पंजाब में दूसरा रैंक पानी वाली अपरा की भूमिका की सफलता में उनकी मां का भी बड़ा हाथ है। दरअसल, मां मीना कुमारी एमजी आर्या गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, अपरा की प्रिंसिपल हैं। उन्होंने मां और शिक्षक दोनों रूप से बेटी को गाइडेंस दी और इसका परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने बताया कि बेटी की परीक्षा के चलते पूरा परिवार अपने करीबी रिश्तेदारों के यहां शादी समारोहों तक में नहीं जा पाया।

भूमिका ने कहा कि उसे विश्वास था कि वह मेरिट में आ सकती है। मां के साथ-साथ शिक्षकों ने उसे प्रोत्साहित किया और इसी कारण वह मेरिट में आई है। उसकी परीक्षा अच्छी हुई थी और आज परिणाम भी अच्छा रहा। अब उसने नान मेडिकल स्ट्रीम चुनी है और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहती है।

मां मीना कुमारी के स्कूल में पढ़ाई केवल पंजाबी मीडियम में होती है।  बेटी की रूचि अंग्रेजी मीडियम में होने के कारण उन्होंने उसका दाखिला अपने स्कूल के बजाए एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया। वहां शिक्षकों ने भी भूमिका की पढ़ाई में साथ दिया। भूमिका जो कुछ कक्षा में पढ़ाया जाता, उसे घर आकर रिवाइज करती। इस दौरान मां भी उसका ख्याल रखती रहीं। 

बता दें कि भूमिका को पंजाब में दूसरा रैंक और आठवां स्थान मिला है। होनहार छात्रा ने 650 में से 642 अंक (98.77 फीसद) प्राप्त किए। वहीं, न्यू सेंट सोल्जर स्कूल के बलराम सूरी 641/650 अंकों (98.62 प्रतिशत) पंजाब में तीसरा रैंक और जिले से दूसरे स्थान पाया है।

साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है बलराम

ईश्वर नगर निवासी बलराम सूरी ने कहा कि वह शुरू से ही स्कूल में प्रथम आता था और प्री बोर्ड की परीक्षाओं में भी प्रथम ही रहा। शिक्षकों ने भी उसे खूब प्रोत्साहित किया। परीक्षा के दौरान उसने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया।छोटे से छोटे टापिक को पूरी तरह से समझा और ध्यान में रखा। जहां कहीं परेशानी होती थी, वहां शिक्षकों की मदद मिली। स्कूल में ही इतनी अच्छी तरह से समझा दिया जाता था कि कोई डाउट ही नहीं रहता था। इसलिए रोजना घर आकर रिवीजन करने का नियम बनाया। अब उसने नान मेडिकल में दाखिला लिया और आइआइटी में जाकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।