पटना: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के राज्यसभा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने को लेकर अटकलें सही साबित हुईं।जेडीयू ने आरसीपी सिंह का टिकट काट दिया है। जेडीयू ने अपने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो काे राज्यसभा का टिकट (Khiru Mahto JDU Rajya Sabha candidate) दिया है।

बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव (Elections for five Rajya Sabha seats in Bihar) होने हैं। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हालांकि किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन जदयू कोटे से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की उम्मीदवारी को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थी। उनके नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार था। आरसीपी सिंह पिछले कुछ दिनों से पटना में ही थे और लोगों से मिलजुल रहे थे।
तमाम कयासों के बीच अंत में आज जदयू ने राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा खीरु महतो के रूप में कर दिया। इसी के साथ सारी अटकलें और कयासों का दौर खत्म हो गया। उम्मीद के मुताबिक RCP SINGH का टिकट कट गया। CM नीतीश पिछले कुछ समय से RCP Singh से नाराज़ चल रहे थे। अब इसका क्या परिणाम होता है वो देखने वाली बात होगी।