पटना: बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (Bihar JDU) ने अपने तेज तर्रार प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (JDU Spokesperson Dr. Ajay Alok) समेत दो अन्य नेताओं पर कार्रवाई की है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. डॉ अजय आलोक के अलावा जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें अनिल कुमार और विपिन यादव शामिल हैं। इन लोगों पर अनुशासन भंग करने का आरोप है।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि कुछ जिलों से कई पदाधिकारियों की शिकायत मिल रही थी, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है ताकि पार्टी में अनुशासन रहे। आर सी पी सिंह के काफी नजदीकी माने जाने वाले जितेंद्र नीरज को भी पार्टी से निकाला गया है। जदयू से निकाले गए तमाम लोग जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के नजदीकी माने जाते हैं।


जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी लगातार अनुशासन भंग कर रहे थे। उन पर कार्रवाई की गई है। कुछ ज़िला से कई पदाधिकारियों की शिकायत मिल रही थी, वैसे लोगों पर कार्रवाई की गई है ताकि पार्टी में अनुशासन रहे. डॉ अजय आलोक को पार्टी के पद से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद डॉ अजय आलोक ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए।