पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक हालात पल-पल बदल रहे हैं. एनडीए के सत्ता से बाहर होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा लगातार हमलावर है. सत्ता समीकरण बदलने के बाद नीतीश कुमार ने बतौर महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. इसके बाद नीतीश सरकार में गठबंधन के घटक दलों के विधायकों के बीच मंत्री बनने की होड़ सी मच गई. खासकर कांग्रेस के कई विधायक मंत्री बनने का दावा पेश करने लगे. एक विधायक ने तो बकायदा मंत्री बनने का दावा पेश करते हुए पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी तक लिख डाली. वहीं, राजद के विधायकों में भी नाराजगी देखी जा रही है. मंत्री बनने वाले विधायकों-नेताओं के नाम फाइनल हो चुके हैं. संबंधित विधायकों को राजभवन से इस बाबत फोन भी आ चुके हैं. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट के नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

महागठबंधन के घटक दलों के विधायकों की ओर से लगातार मंत्री बनने का दावा पेश किया गया. इस पर संबंधित दलों के आलाकमान ने मुहर भी लगा दी है. बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 2020 का विधानसभा चुनाव एनडीए के बैनर तले लड़ा था. इसमें एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था, जिसके बाद नीतीश की अगुआई में एनडीए की सरकार गठित की गई थी. बाद के वक्त में भाजपा और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ने लगी. दोनों घटक दल के नेता कई बार सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर हमले करने लगे. इससे बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ती गई. आरसीपी सिंह प्रकरण को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच तनाव पैदा हो गया था. बाद में नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ कर महागठबंधन संग सरकार बनाने का फैसला कर लिया.

31 विधायकों को राजभवन से आए फोन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच मंत्रिमंडल को लेकर जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 15, जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के 12, कांग्रेस के दो, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का पद आरजेडी के खाते में जाएगा. आरजेडी के नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.
कैबिनेट का समीकरण
सीएम नीतीश कुमार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे अपने पुराने तमाम लोगों को फिर से मौका दिया है. जेडीयू कोटे से जो मंत्री पद की शपथ लेंगे उनके नाम हैं- विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल. वहीं, कांग्रेस के भी दो विधायकों को राजभवन से शपथ ग्रहण के लिए फोन आया है, इनके नाम हैं- कसबा से विधायक मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम.