पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यक्रम के बाद मंगलवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अब मुझे अपने लिए कुछ नहीं करना है तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें आगे बढ़ाना है नई पीढ़ी के लिए काम करना है (Nitish will hand over power to Tejashwi). इसको लेकर जदयू और भाजपा में बयानबाजी शुरू हाे गयी है. जदयू का कहना है कि मुख्यमंत्री का मतलब तेजस्वी यादव नहीं युवा पीढ़ी से था, वहीं भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि, क्या जदयू में युवा नेता नहीं हैं.

सीएम का मतलब तेजस्वी से नहीं युवा पीढ़ी से थाः
जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का मतलब तेजस्वी यादव से नहीं युवा पीढ़ी से था. श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू की परंपरा रही है नई पीढ़ी को आगे लाने की. नई पीढ़ी के लोग आगे आएंगे तो और दिलेरी के साथ काम करेंगे. मुख्यमंत्री का इशारा तेजस्वी की ओर था, इस पर श्रवण कुमार ने कहा बगल में कोई और होता है तो मुख्यमंत्री उसी तरह बात करते. वहीं जदयू मंत्री जयंत राज ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी की बात की है. हालांकि, उन्हाेंने कहा कि वह वीडियो नहीं देखा है.
“मुख्यमंत्री का मतलब तेजस्वी यादव नहीं युवा पीढ़ी था. नई पीढ़ी को आगे लाना होगा. नई पीढ़ी के लोग आगे आएंगे तो और दिलेरी के साथ काम करेंगे. बगल में कोई और होता है तो मुख्यमंत्री उसी तरह बात करते”- श्रवण कुमार, मंत्री

…तो क्या जदयू में कोई युवा नहीं हैः
मुख्यमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा कर कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाएंगे, तो क्या जदयू में कोई युवा नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, घोटालेबाजों को बढ़ावा दे रहे हैं. भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.