पटना. पटना का नवनिर्मित जेपी गंगा पथ लोगों के लिए इन दिनों आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बना है। लोग पटना को मिले इस सौगात का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। शाम को इस इलाके की खूबसूरती देखते ही बन रही है और ये नजारा मुंबई के जुहू सरीखा दिखता है। उदघाटन के बाद अब जेपी गंगा पथ यानि पटना के मरीन ड्राइव का नजारा ही कुछ और है।

लोग पटना में सुबह से रात तक इस पथ पर आ-जा रहे हैं और ये किसी पिकनिक स्पॉट और जुहू से कम नहीं लग रहा है। यहां गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं तो हजारों लोग खूबसूरत नजारों को मोबाइल में कैद करते नजर आ रहे हैं।

पटना के दीघा से कोई गोलघर के पास निकल रहा था तो कोई गोलघर से दीघा तक जा रहा था और अलग-अलग एंगल से लोग सेल्फी लेने में मशगूल थे, क्योंकि सड़क के दोनों औऱ रंगीन और दूधिया रोशनी में गंगा पथ और खूबसूरत दिख रहा था। साथ ही गंगा की लहरें भी रोशनी में चमकदार दिख रही थीं। दो दिन पहले ही राजधानी पटना के लोगों को सीएम नीतीश ने ट्रिपल गिफ्ट दिया था।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में जहां जेपी गंगा पथ के पहले चरण का शुभारंभ किया और दीघा से पीएमसीएच तक के जेपी गंगा पथ पर गाड़ियां दौड़ने लगीं तो वहीं मीठापुर एलिवेटेड रोड पर भी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है। साथ ही साथ अटल पथ फेज टू आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।

दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किमी है और जेपी गंगा पथ (गंगा एक्सप्रेस वे) पटना की आठ सड़कों से जुड़ेगा खासकर यह सड़क सबसे अधिक अशोक राजपथ से वाहनों के दवाब को कम किया है।