भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बीते कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे हैं. इन दिनों वह पुलिस का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी और बेटी से रेप की धमकी दी गई है. अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी बताई है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि उन्होंने कहा है कि मेरा भी हाल सुशांत सिंह राजपूत जैसा ना हो जाए.

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई घटना जिक्र किया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बिहार पुलिस पर भी निशाना साधा है. खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनीतिक लाभ मिला या मिलेगा और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है.

बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सीएम नीतीश कुमार, मंत्री संजय झा और बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगायी थी. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक पेज के ज़रिए बताया है कि ये यह यूट्यूबर मुझे गालियां दे रहा है, साथ ही मेरी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है. इन सब बातों से परेशान खेसारी लाल यादव सरकार पर यकीन करते हुए कहा कि मुझे इंसाफ मिलेगा, नहीं तो मैं अपने फैंस का सहारा लूंगा.

खेसारी लाल यादव ने आगे लिखा है कि और मुझे क्या करना चाहिए इसका फ़ैसला मैं अपने फैंस पर छोड़ता हूं, क्योंकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ़ अपने फैंस के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ़ उनकी ही बात मानेगा. बाक़ी ‘कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है.’ ठीक है.” इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव ने धरने पर बैठने और बिहार छोड़ने तक की बात कह डाली है.

बता दें कि गौतम सिंह नाम के यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव को लेकर अपशब्द इस्तेमाल किया है. इसके बाद खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस से मदद मांगी है. इससे पहले भी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को इस तरह की धमकी मिल चुकी है. सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी बीते दिनों खेसारी लाल का विवाद हुआ था.