मुजफ्फरपुर. इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही हैं, जहां सैलरी लौटाने वाले नीतिश्वर सिंह कॉलेज के चर्चित प्रोफेसर ललन कुमार (Prof. Lalan Kumar) ने लिखित माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई ना होने का आरोप लगाते हुए 24 लाख रुपये लौटाने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर यह कदम उठा लिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं कि यह गलत फैसला था।

प्रोफेसर ललन कुमार ने लिखित माफीनामा नीतिश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार द्वारा अग्रसरित कराते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर को भेजा है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने वाह माफीनामा कुलसचिव को सौंपा है। इस माफीनामे में प्रोफेसर ललन ने लिखा है कि 6 बार प्रयास के बावजूद ट्रांसफर नहीं होने पर उन्होंने भावावेश में फैसला ले लिया था। प्रोफेसर ललन ने कहा कि उनकी मंशा कॉलेज की छवि को खराब करने की नहीं थी, उन्होंने कहा कि कॉलेज के अन्य साथियों से बातचीत के बाद मुझे अहसास हुआ कि ये मैंने गलत कर दिया हैं। प्रोफेसर ललन ने वादा किया है कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।

इस माफीनामे को लेकर प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने बताया कि किसी के दवाब में माफीनाम नहीं सौंपा है, बल्कि उन्हें यह समझ आ गया है कि उन्होंने जो किया वो गलत है। वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे, इसलिए उन्होंने दो दिनों की छुट्टी ली है। वहीं इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ आरके ठाकुर ने बताया कि उन्होंने माफीनामा भेजा है और इस मामले पर उनसे बात करेंगे। वहीं रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह। हालांकि कुलसचिव ने बताया कि अगर जरूरत हुई तो उनका सही जगह ट्रांसफर भी करेंगे।

न्यूज 18 ने भी की थी पूरे मामले की पड़ताल 

बता दें, प्रोफेसर ललन के दावों के बाद  न्यूज 18 ने पड़ताल की थी कि आखिर कॉलेज में उनके दावों का सच क्या है, जिसके बाद ही प्रोफेसर ललन कुमार ने प्रिंसिपल और कुलसचिव को लिखित माफीनामा भेजा. वहीं कॉलेज में बिहार यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिशन की बैठक हुई थी जिसमें उनसे बात भी की गई। वहीं इससे पहले प्रोफेसर ललन कुमार ने अपनी दो साल की सैलरी की 23 लाख रुपये से अधिक राशि सरकार को वापस लौटा दी थी। उन्होंने कहा था कि चूंकि पिछले दो साल से अधिक समय से कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया नहीं है, इसलिए वो सैलरी लेने के हकदार नहीं है। वो बिना काम के मिली सैलरी को लेकर क्या करेंगे।