नालंदा: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने दावा किया है कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि अगर 24 में से 15 सीटों पर उनकी जीत हुई तो बिहार में सरकार बदल जाएगी। ललन सिंह ने कहा कि 15 तो छोड़िए आरजेडी का खाता भी नहीं खुलेगा. एनडीए सभी 24 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

जनता को बरगलाना छोड़ें तेजस्वी:
नालंदा के हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव से भला सरकार गिरने या बनने का क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि जब तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा था, तब भी तेजस्वी कहते थे कि दोनों सीटें जीतेंगे और नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगा लेकिन नतीजा क्या हुआ। दोनों सीटों पर आरजेडी की हार हुई, उसी तरह से विधान परिषद चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। नेता प्रतिपक्ष को अपने पिता की तरह लोगों से झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए।
पीएम से आत्मीयता के साथ मिले सीएम:
वहीं, लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी से झुककर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभिवादन पर विपक्ष के हमले पर ललन सिंह ने कहा कि इस पर विपक्ष का बोलना बेफिजूल है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच जब भी मुलाकात होती है तो आत्मीयता के साथ होती है। इसमें कोई बुराई नहीं है।

जहरीली शराब से मौत पर सफाई:
बिहार में जहरीली शराब से मौत पर जेडीयू अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि प्रशासन मामले में कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण शराब पर रोक है। जो लोग भी गड़बड़ी करते हैं, उनसे पुलिस सख्ती के साथ निपट रही है। जहां तक जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे की बात है तो यह सरकार का विषय है, वे कुछ नहीं कह सकते हैं।