पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह सीएम नीतीश कुमार का हर शर्त मानने को मजबूर हैं. संभव है कि नीतीश के दबाव में आरजेडी अध्यक्ष अपने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी हटा दें.
“तेजस्वी प्रसाद यादव को सीएम बनवाने की जल्दी में लालू प्रसाद अभी नीतीश कुमार की हर शर्त मानने को बाध्य हैं. हमें लगता है कि मंत्रिपद से सुधाकर सिंह के त्यागपत्र के बाद लालू प्रसाद को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हटा देना चाहिए या जगदानंद को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए”- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
PR – लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार की हर शर्त मानने को बाध्य, जगदानंद को हटाएँ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 3, 2022
PR – कृषि बाजार समिति मुद्दे पर महागठबंधन में तीखे मतभेद
PR – राजद के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार में सबकुछ ठीक नहीं
नीतीश की शर्त मानने को लालू बाध्य:
सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह और जगदानंद ने कृषि रोडमैप और मंडी कानून के मुद्दे पर नीतीश सरकार की आलोचना कर अपने तीखे मतभेद जाहिर कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के घोषणा पत्र में बाजार समिति को फिर से बहाल करने की बात कही गई है, जबकि नीतीश कुमार ने इसे समाप्त किया था. साफ लगता है कि महागठबंधन में नीतीश कुमार और जगदानंद एक म्यान में दो तलवारों की तरह साथ नहीं रह सकते. कृषि मुद्दे पर महागठबंधन के दो प्रमुख दलों में तीव्र मतभेद सार्वजनिक होने से जाहिर है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू अभी नीतीश की हर शर्त मानने को बाध्य हैं.

लालू कभी भी बाजी पलट सकते हैं- सुशील मोदी:
सुशील कुमार मोदी ने 30 सितंबर को यह भी कहा था कि उनमें यह समझौता हो गया है. तेजस्वी को गद्दी नीतीश कुमार सौंपेंगे और खुद दिल्ली की राजनीति करेंगे लेकिन नीतीश कुमार की फितरत ही धोखा देने की है. नीतीश कुमार लगातार लोगों को धोखा देते रहे हैं. इससे पहले 26 अगस्त को ट्वीट करते हुए सुशील कुमार मोदी ने लिखा कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायक वाले जदयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटाकर बेटे को सीएम बनवा देंगे जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं वह कभी भी बाजी पलट सकता है.