पटना के कई इलाकों में मेट्रो रेल निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों के माध्यम से मेट्रों निर्माण कार्य के प्रगति के जानकारी हमेशा लिया करते हैं. पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य तय समय के भीतर पूरा करने को लेकर समय समय पर इसके कामों की समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही नए जगहों पर भूमि अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में पटना NIT और साइंस कॉलेज के पास मेट्रों स्टेशन निर्माण के लिए पटना यूनिवर्सिटी की जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए पटना यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट की बैठक होने वाली थी.

1953.6 वर्ग मीटर की भूमि का अधिग्रहण 

मंगलवार को हुई इस बैठक में सायंस कॉलेज के साउथ-इस्ट कॉर्नर पर मौजूद 1953.6 वर्ग मीटर की भूमि को पटना मेट्रों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि मेट्रों निर्माण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामानों को रखने के अस्थायी तौर पर मांगी गई भूमि को देने से इनकार कर दिया गया है. क्योंकि इस भूमि को देने के बाद पटना साइंस कॉलेज के स्टूडेंट्स को खेलने में परेशानी हो सकती है. मेट्रो निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को कहीं और भूमि का चयन करने को कहा गया है. पटना यूनिवर्सिटी सिंडीकेट के सदस्यों में एक सदस्य पप्पू वर्मा ने एजेंसी को राजकीय मदरसा इस्लामिया समशुल होदा के जमीन का सुझाव दिया है.

अब पटना में यहां भी होगा भव्य मेट्रो स्टेशन 

आपको बता दें कि पटना साइंस कॉलेज और NIT कार्नर पर मेट्रो के स्टेशन के निर्माण के लिए पटना के मेट्रो को कुछ अतिरिक्त जमीनें चाहिए थी. इसमें पटना यूनिवर्सिटी के आने वाले साइंस कॉलेज की दो हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन शामिल थी. इसके के लिए पटना यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट की हामी का इंतेजार था. जिसपर आज मुहर लग गई है.