एम्स पटना में 13 अप्रैल को लेजर ओटी व फ्रैक्शनल सीओ 2 लेजर और डायोड लेजर का शुभांरभ किया गया. लेजर ओपी का शुभांरभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव व एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्षणेय द्वारा किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद डॉ राखी गुप्ता ने बताया कि अब बिहार के मरीजों को स्कीन संबंधित बीमारियों के लिए बाहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. एम्स में एक ही छत के नीचे त्वचा संबंधित सभी बीमारियों का चिकित्सीय उपचार की व्यवस्था हो गयी है.

इस उदघाटन समारोह में डीन प्रो. डॉ उमेश भदानी , चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ सी.एम सिंह , डीडीए परिमल सिन्हा, एम्स पटना के अन्य संकार्यों ने भी शिरकत की. डॉ स्वेतालिना प्रधान, विभागाध्यक्ष, त्वचा विज्ञान विभाग , एम्स पटना ने दोनों लेजर के उपयोग के बारे में जानकारी दी. एम्स पटना पहला सरकारी संस्थान है जिसमें विभिन्न स्थितियों जैसे, सभी प्रकार के निशान , तिल, मस्सा, किसी भी प्रकार की वृद्धि के इलाज के लिए उन्नत लेजर हैं. सीओ 2 लेजर स्कारलेस सर्जरी प्रदान करेगा और डायोड लेजर शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा. समारोह में डॉ राखी गुप्ता , सहायक प्रोफेसर, त्वचा विज्ञान और वरिष्ठ निवासी डॉ सुवेश सिंह, डॉ राशिद शाहिद, डॉ अदिति और डॉ नाजान भी उपस्थित थे.

पटना एम्स में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कई जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए निर्दोष एक अनुरोध एम्स में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में बुधवार को ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट को प्रथम पुरस्कार एवं पलमोनरी मेडिसिन डिपार्टमेंट को द्वितीय पुरस्कार एवं प्लास्टिक सर्जरी को तीसरा पुरस्कार दिया गया है.

पटना एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने से हम कोरोना संक्रमण से भी बचाव कर सकते हैं. कोविड से बचाव के लिए भी अपने हाथों, मुंह और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी. यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपनाएगा तो बीमारियों का दुष्प्रभाव स्वतः ही कम हो जाएगा. इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों व अन्य नागरिकों को स्वच्छता अपनाने को लेकर जागरुक किया गया.