बिहार के राजगीर से केवल 5 किमी की दूरी पर 90.765 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण हो रहा है। देश के पूर्वोत्तर हिस्से का सबसे बड़ा और हाईटेक स्टेडियम होगा। 730 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले इस स्टेडियम में 45 हजार लोगों के बैठने की कैपिसिटी होगी।

बता दें कि निर्माण एजेंसी को अब तक 300 करोड़ रुपए भुगतान किए जा चुके हैं। साधु और साथ में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का ऐलान किया था। राजगीर की पिलखी पंचायत के थेरा एरिया में बन रहे इस स्टेडियम में इनडोर एवं आउटडोर खेल कैंपस होगा। अकादमी में खेल का ग्राउंड, पुस्तकालय, खेल उपकरण के साथ फिटनेस, अनुसंधान और प्रेरणा केंद्र की सुविधाएं होंगी।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी में क्रिकेट के अलावा और खेलों का आयोजन होगा। यहां खेल लाइब्रेरी भी होगा। परिसर में एक छोटा और एक बड़ा स्टेडियम, सभी खेलों के लिए जरूरत की सामग्रियां, मोटिवेशन सेंटर, हॉस्पिटल, पैवलियन जी प्लस पांच, रिवर्स पैवेलियन जी प्लस टू, पूरब और पश्चिम में विभिन्न गाड़ी स्टैंड जी प्लस टू, डाइविंग पुल, फुटबॉल फील्ड टॉयलेट, छह स्पोर्ट्स हॉल, बास्केटबॉल, स्टेडियम में रूकने के लिए 45 रुम, 1500 लोगों की क्षमता का हॉल, बाथरूम, किचन, बॉलीबॉल का दो ग्राउंड, ओपन स्विमिंग पुल, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, डॉरमेट्री टाइप का कमरे व पांच मल्टीपरपस हॉल का निर्माण किया जाना है।

गौतम कुमार (कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग) ने जानकारी दी कि निर्माण एजेंसी शापूरजी पलोनजी से हो रहे काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल लगभग 40 फीसदी स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो गया है। एजेंसी के सुस्त निर्माण कार्य को लेकर कई दफा अधिसूचना दिया गया था। इसके बाद निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर ठेका एजेंसी को डिबार घोषित किया गया है। एक वर्ष के अंदर निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया गया है।