पटनावासियों को जून में एक बड़ी सौगात मिलनेवाली है। मीठापुर, गौडिया मठ, मीठापुर सब्जी मंडी और यारपुर से आर ब्लॉक का आवागमन सुगम हो जाएगा। दरअसल, दानापुर रेल मंडल की इंजीनियरिंग टीम ने फुट ओवरब्रिज का फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया है। अभी फैब्रिकेशन का काम हो रहा है। दानापुर मंडल के अधिकारी ने बताया कि जून तक फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा फुट ओवरब्रिज बनाने पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना वालों को लंबे समय से इस फुट ओवरब्रिज का इंतजार था। अब इन्हें रेल लाइन पार करने या ट्रेन के नीचे से घुसकर जाना नहीं पड़ेगा।

बताया कि फुट ओवरब्रिज 72 वर्ग मीटर लंबा होगा। इसकी चौड़ाई 3 मीटर होगी। अब दर्जनों मोहल्लों के लोगों को आर ब्लॉक जाने-आने में काफी सहूलियत होगी। माना जा रहा है कि फुट ओवरब्रिज के आसपास के इलाके के करीब 4 लाख लोगों को फायदा होगा। रेलवे के एईएन कार्यालय के मुताबिक फुट ओवरब्रिज आर ब्लॉक के पास से उठकर मीठापुर तक बन रहा है। पहले रेल पटरी पार करने के दौरान आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं।

दो मिनट में पहुंचेंगे आर ब्लाक
फुट ओवरब्रिज के बन जाने से यारपुर, मीठापुर, मीठापुर सब्जी मंडल, अंबेडकर नगर कॉलोनी समेत कई मोहल्लों को आर ब्लॉक पहुंचने में दो मिनट लगेंगे। लोगों को अब गर्दनीबाग या विधानसभा गेट होकर आने से निजात मिल जाएगी।

जून तक गंगा पथ से जुड़ेगा आर ब्लॉक-दीघा अटल पथ
आर ब्लॉक-दीघा अटल पथ के दूसरे हिस्से का निर्माण दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसका निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बनते ही उत्तर बिहार से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। अटल पथ पार्ट-2 के निर्माण के लिए जमीन की बाधा दूर हो गई है। बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जिला प्रशासन को एफसीआई की 1.13 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ दिए हैं। जिला प्रशासन अब एफसीआई को वह पैसे देकर जल्द जमीन का अधिग्रहण करेगा। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद जमीन से एफसीआई के गोदाम को हटाकर अटल पथ-2 का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है।

बता दें अटल पथ का विस्तार दीघा से लोकनायक गंगा पथ तक किया जाना है। बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस महीने के अंत तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुछ कागजी कार्यवाही बचे हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है।