मेरा नाम भावना झा है. मैंने इस साल मैट्रिक का परीक्षा दिया था. मुझे पूरे राज्य भर में तीसरा स्थान मिला है. मुझे 484 अंक प्राप्त हुए हैं. मैं बिहार के पश्चिम चंपारण की रहने वाली हूं. मेरे पिताजी राकेश झा चीनी मिल में काम करते हैं. हम काफी गरीब परिवार से आते. जबसे रिजल्ट निकला है तब से परिवार में सारे लोग खुश हैं. मम्मी पापा को बधाई देने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद हमारे थाना के प्रभारी भी हमसे मिलने आए और उन्होंने मुझे सम्मानित किया.

बता दें कि योगापट्टी प्रखंड के दोनवार पंचायत की रहने वाली भावना ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 484 अंक लाकर रे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई दोनवार के ही जीएम पब्लिक स्कूल से की है तथा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की पढ़ाई राजकीय उत्क्रमित एमएस दोनवार योगापट्टी से की है. भावना एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखती है. उनके पिता राकेश झा लौरिया चीनी मील में काम करते हैं.

भावना के पिता राकेश झा का कहना है कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जब उनके पंचायत वासियों को इस बात कि जानकारी हुई कि भावना ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, तब गांव के सभी परिचितों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी घर आकर उन्हें बधाई दी और बच्ची की हौसला अफजाई की. योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद ने भावना को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. बेटी द्वारा चम्पारण ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सर ऊंचा किए जाने पर राजेश बेहद ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.