पटना। अग्निपथ योजना के विरोध का व्‍यापक असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ा है। कई ट्रेनें जगह-जगह रुकी हुई हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों को छोटी-बड़ी स्‍टेशनोंं पर रोका गया है। इससे यात्रियों को काफी मुसीबतोंं का सामना करना पड़ रहा है। आम्रपाली एक्‍सप्रेस (15707), लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस (14005), हावड़ा-गया एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनें काफी देर से अलग-अलग जगहों पर खड़ी हैं। पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर 12365 अप  जनशताब्दी एक्सप्रेस व 03337 अप मेमू ट्रेन तारेगना स्टेशन पर सुबह से खड़ी है।

सिवान में खड़ी हैं लंबी दूरी की कई ट्रेनें  

सिवान के पचरुखी स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, दारौंदा जंक्शन पर लिच्छवी एक्सप्रेस, बंसतपुर में छपरा से थावे जाने वाली सवारी गाड़ी (05163) खड़ी रही । इसके अलावा चैनवा स्टेशन पर भी गाड़ी रोकी गई है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भागलपुर स्टेशन पर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को रोका है।किउल- गया रेलखंड पर सुबह करीब साढ़े छह बजे से ट्रेनों का परिचालन बंद है। हावड़ा- गया एक्सप्रेस घंटों से  वारसलीगंज स्टेशन पर खड़ी है। पैसेंजर ट्रेनें भी जगह-जगह रुकी हुई हैं। 

किउल-गया रेलखंड पर सुबह से नहीं हुआ है परिचालन 

नवादा में किउल- गया रेलखंड पर सुबह से किसी भी ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ है। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन और आगजनी की वजह से 05404 गया- रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन सुबह 8:00 बजे नवादा से होकर गुजरनी थी। यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे से ही तिलैया स्टेशन पर खड़ी है। इसी तरह से 13023 हावड़ा- गया एक्सप्रेस सुबह 9:00 बजे नवादा स्टेशन से गुजरनी थी। यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे से वारसलीगंज स्टेशन पर खड़ी है। इसी तरह से दो मालगाड़ी ट्रेन अभी तिलैया और पैमार स्टेशन पर करीब 3 घंटे से खड़ी है। इधर, गया से होकर हावड़ा के लिए जाने वाली गया हावड़ा एक्सप्रेस जो 1:35 पर नवादा पहुंचेगी उसके भी विलंब होने की सूचना है। वहीं जमालपुर से खुलकर किउल, नवादा के रास्ते गया जाने वाली यात्री पैसेंजर ट्रेन भी आज काफी विलंब होने की संभावना है । यह ट्रेन अभी तक किउल नहीं पहुंची है। नवादा स्टेशन प्रबंधक ए.के. सुमन ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेनों को सुरक्षित स्टेशनों पर ही खड़ा रखा गया है। जब तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से खाली नहीं हो जाती तब तक ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है।