पटना : दुख-तकलीफ, समस्या और परेशानी सबके जीवन का हिस्सा होते हैं, पर जो इन सबसे ऊपर निकलकर अपने मुकाम को हासिल करे वो दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाता है। बिहार की रहने वाली श्रीजा भी बेहद कम उम्र में दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। श्रीजा ने बिहार में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। श्रीजा इतनी सी उम्र में बहुत दुख झेल चुकी हैं। नानी ने जब श्रीजा की जिंदगी के उन पलों को बताया तो उनकी आंखें भी नम हो गईं।

श्रीजा ने CBSC की 10वीं में 99.4 फीसदी नंबर लाकर बिहार में किया टॉप
श्रीजा ने सीबीएसई की 10वीं में 99.4 फीसदी नंबर लाकर बिहार में टॉप किया है। नानी कृष्णा देवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीजा जब महज चार साल की थी, तभी उसके सिर से मां का साया छिन गया था। मां के गुजरने के बाद पिता ने भी साथ छोड़ दिया। पिता ने श्रीजा को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। नाना-नानी श्रीजा और उसकी छोटी बहन को अपने साथ ले आए। नाना नानी ने श्रीजा और उसकी छोटी बहन की पढ़ाई-लिखाई करवाई।

नानी ने कहा- नातिन ने पूरे परिवार और गांव का मान बढ़ाया
श्रीजा पटना के डीएवी बोर्ड कॉलेज की छात्रा हैं। श्रीजा ने दसवीं की परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। श्रीजा के दोनों मामाओं चंदन सौरभ और संकेत शेखर ने उन्हें अपने बेटी की तरह पाला है। नाना सुबोध कुमार अपने गांव मरांची में खेती करते हैं। वह हर तीसरे दिन बच्चों से मिलने पटना आते हैं। नानी ने कहा कि 10वीं बोर्ड में अव्वल आकर नातिन ने पूरे परिवार और गांव का मान बढ़ाया है।
IIT मद्रास में एडमिशन लेना चाहती है श्रीजा
बता दें, श्रीजा ने अब तक कभी भी ना ही ट्यूशन लिया और ना ही कोचिंग करने घर से बाहर गई। श्रीजा भविष्य में साइंस विषय लेकर आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेना चाहती है। श्रीजा ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स को भी दिया है।