पटना: बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियों के नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। जनसभाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने पीसी की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बोचहां में बीजेपी लड़ाई में नहीं है। यहां पार्टी की लड़ाई आरजेडी (RJD) के साथ है। बोचहां में हर समाज के लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है।

पहले ही हो चुकी है आधी जीत
सहनी ने कहा, ” हमें और हमारी पार्टी की उम्मीदवार गीता कुमारी को पिछड़ा-अतिपिछड़ा-निषाद के साथ सभी समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है। अगर देखा जाए तो हमारी आधी जीत चुनाव से पहले ही हो चुकी है क्योंकि एक गरीब के बेटे को हराने के लिए एनडीए ने 40 स्टार प्रचारक से लेकर राज्य व केंद्र के मंत्री तक को मैदान में उतारा। वहीं, आरजेडी में तेजस्वी यादव अपने पचासों विधायकों के साथ पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारा।”
सहनी ने किया ये बड़ा दावा
मुकेश सहनी ने दावा किया कि उन्हें एनडीए के कुछ नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है, क्योंकि वे जानते हैं कि बीजेपी के नेताओं ने किस तरह उन्हें धोखा देने का काम किया है। पीसी के दौरान उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने झूठ बोलकर ही दिल्ली के नेताओं को गुमराह किया है। अगर उनमें हिम्मत है तो पीठ पीछे आरोप लगाने के बदले सामने बैठ कर बात करें। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
नीतीश कुमार के संबंध में कही ये बात
सहनी ने कहा कि हमारी जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल में है। वे अंतिम समय में गठबंधन धर्म निभाने कल प्रचार को आए थे, लेकिन उसकी शुरुआत भी उन्होंने केवट महाराज की पूजा कर सभा में गए। ये उनका हमारे समाज के लिए स्नेह है। पूर्व मंत्री ने कहा, ” जनता बीजेपी उम्मीदवार के पति के कार्यों से नाराज है, इसलिए भी उनको नकार देगी।”

सहनी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी को अब पछतावा हो रहा है, लेकिन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमें बाहर किया था, तब उन्हें सोचना चाहिए था। ईवीएम के सवाल पर कहा कि जब ईवीएम पर इतने सवाल उठ रहे हैं, तो प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और बैलेट से चुनाव कराना चाहिए।