बरेली। Hindu-Muslim Harmony: बरेली में सोमवार को मुस्लिमों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता (Hindu-Muslim Unity) की नई मिसाल पेश की है। मुस्लिमों ने कांवड़‍ियों पर फूल बरसाकर (showered flowers on Kanwar Yatra) उनका स्वागत किया। मुस्लिमों की इस पहल पर सभी अभिभूत दिखे। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाए और तस्‍वीरें भी लीं, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह मामला बहेड़ी इलाके का है। यहां नैनीताल रोड पर अकबर शहीद मजार के सामने से सोमवार को कांवड़ यात्रा गुजर रही थी। इस दौरान कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू-मुस्लिम एकता, भाईचारे का संदेश दिया है। इस दौरान राइस मिल एसोसिएशन बहेड़ी के चेयरमैन नईम अहमद, नसीम नियाजी, मो. जुनेद, गयासुद्दीन, आरिफ जाफरी, नदीम कुरैशी, शकील अंसारी ,लईक अहमद अलीम जाफरी, हसीब नेशनल आदि मौजूद रहे।