“एंटरटेनमेंट का फुल डोज” नाम दिए जाने वाली वेबसरीज “पंचायत” के पहले सीज़न के कामयाब होने के बाद अब दूसरा सीज़न भी लोग काफी पसंद कर रहे है। मुजफ्फरपुर के अरुणभ कुमार द्वारा प्रोड्यूस वेब सीरीज पंचायत असल में फुलेरा गांव की मज़ेदार दुख सुख से भरी कहानी है। और इस कहानी को और खूबसूरत बनाने के लिए मुजफ्फरपुर के लाल शिव स्वरूप ने अहम भूमिका निभाई। एक फौजी के क़िरदार में निखर कर सामने आ शिव ने सभी दर्शक की आंखें नम कर दी।

ब्रह्मपुरा थाना चौक निवासी विनोद कुमार के पुत्र शिव स्वरूप ने कक्षा आठवीं तक डीएवी स्कूल में पढ़ाई की और फिर परिवार के साथ दिल्ली बस कर वही से अपनी पढ़ाई पूरी की। शिव का कहना है कि “आज उनकी कामयाबी में मुजफ्फरपुर की काफ़ी बड़ी भूमिका है। क्योंकि मुजफ्फरपुर ने ही उन्हें डटे रहना सिखाया है, स्ट्रांग रहना और अपने सपनो के लिए लड़ना सिखाया है”।
Superb acting @shivswaroop2 on@PrimeVideoIN #PanchayatOnPrime
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) May 19, 2022
Keep rocking 👍👍 pic.twitter.com/OX4hvBgUhr
शिव ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीई इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, तुमकुर (कर्नाटक) से की। जैसे हर कामयाबी की शुरुआत छोटे कदम से होती है, वैसे ही शिव का पहला कदम थिएटर से शुरू हुआ और फिर शॉर्ट फिल्म जैसे लिफ्ट, नरसंहार, इत्यादि जिन्हे कई पुरस्कार मिले, और फिर “पंचायत” जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली।

एक छोटे से शहर से होकर बड़े सपने सजाना और उसे पूरा करना उतना भी मुस्किल नही, मगर सपने को साकार करने की जिद्द जरूर होनी चाहिए। मुजफ्फरपुर नाउ की तरफ से शिव स्वरूप, अरुणभ कुमार और पंचायत की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। आशा है, आप सभी आगे भी मुजफ्फरपुर और बिहार का नाम रौशन करेंगे।