बिहार के पहले डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया है. इसके बाद, आमजन के लिए यह क्रूज तैयार है. एमवी गंगा विहार में पटना और पूरे बिहारवासियों को गंगा नदी की लहरों के बीच लजीज व्यंजनों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. डबल डेकर एमवी गंगा विहार क्रूज पर सवारी के लिए एक व्यक्ति का प्रति घंटा 300 रुपया शुल्क है. आप इसमें प्राइवेट रूम भी बुक कर सकेंगे. इसके अलावा, खास मौके पर पूरे क्रूज को भी बुक किया जा सकता है.

यह क्रूज बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है, जिसमें प्राइवेट रूम से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था है. क्रूज चार किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करेगा. इस दौरान, यह दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज, टेकरी हाउस, पटना साहिब गुरुद्वारा, गांधी सेतु और कई मंदिरों सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरते हुए गांधी घाट और गाय घाट के बीच नैविगेट करेगा. लोग इसमें बैठकर गंगा के किनारे गंगा आरती के दृश्य का भी आनंद ले सकेंगे. यह मरीन ड्राइव, सभ्यता द्वार, बापू सभागार और गांधी संग्रहालय जैसे विभिन्न स्थलों को पार करते हुए दीघा घाट की ओर भी भ्रमण करेगा.

प्राइवेट रूम भी कर सकते हैं बुक
डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार क्रूज में आप रेस्टोरेंट का भी मजा ले सकते हैं. साथ ही, गंगा नदी में बर्थडे, शादी की सालगिरह, इंगेजमेंट, प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अन्य पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. डबल डेकर क्रूज में इको साउंड सिस्टम लगाया गया है. इसके अलावा, इसमें प्राइवेट रूम भी बुक करवा सकते हैं. अगर पूरा क्रूज बुक करते हैं, तो पहले बताना होगा कि किस दिशा में गंगा नदी में सैर करना चाहते हैं. उसके अनुसार पायलट क्रूज को लेकर जाएगा.

एमवी गंगा विहार क्रूज पर कितना लगेगा शुल्क
अगर आप प्राइवेट रूम बुक करना चाहते हैं तो आपको 6,000 रुपये देना होगा. इसमें यह रूम अधिकतम छह लोगों के बुक होगा, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है और लग्जरी होटल वाली सारी सुविधा है. अगर इस क्रूज के किराया की बात करें तो एक घंटा के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपया देना होगा. यदि आप पूरे क्रूज को बुक करना चाहते हैं तो 25,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक देना पड़ेगा. पूरे क्रूज की बुकिंग अलग-अलग समय के हिसाब से होगी.