नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। उन्होंने इसी के साथ पिछले 15 दिनों में दूसरी बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका। उन्होंने इस तरह अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जून को ही बनाया था। तब उन्होंने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था।

दूसरी बार 89 मीटर के मार्क को छुआ

लगभग 15 दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर से ज्यादा का थ्रो कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने दूसरी बार 89 मीटर के मार्क को छुआ है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 88.07 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था।

यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट

अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले नीरज चोपड़ा के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। सबसे बड़ी बात है कि इसमें टोक्यो ओलंपिक के तीनों मेडलिस्ट मैदान में हैं। मौजूदा दौर के जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार 90 मीटर की बाधा पार करने वाले जर्मनी के जोहानेस वेटर चोट के वजह से बाहर हैं।

डायमंड लीग में भाग लेने वाले अकेले भारतीय

नीरज चोपड़ा सात डायमंड लीग खेल चुके हैं। इनमें तीन साल 2017 में और चार 2018 में खेली थी। हालांकि वे कभी डायमंड लीग में मेडल हासिल नहीं कर सके हैं। वे दो बार पदक से चूककर चौथे नंबर पर रहे हैं।

अपने प्रदर्शन में किया सुधार

नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही डायमंड लीग में भी अपने प्रदर्शन सुधार किया है। ज्यूरिख में आयोजित अगस्त 2018 में 85.73 मीटर थ्रो करके चौथे स्थान पर रहने के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार डायमंड लीग खेल रहे हैं।

अपना ही रिकॉर्ड किया बेहतर

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया है। नीरज का इस लीग में ये पहला मेडल है। नीरज ने अपने पहली ही प्रयास में 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इस स्टार एथलीट ने 89.30 मीटर के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। जो उन्होंने 14 जून 2022 को फिनलैंड में पावे नुरमी खेलों में बनाया था।