नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी दिन रात सालों साल कड़ी मेहनत करते हैं जिसके बाद ही कुछ लोगों को इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है। कई परीक्षार्थियों को तो इस परीक्षा में कई बार असफलताओं का सामना भी करना पड़ता है लेकिन न हार मानने वाला ही इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाता है। ऐसी ही एक महिला अफसर की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई असफलताओं के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की।

इनका नाम डॉ. नेहा जैन है जो दिल्ली की रहने वाली हैं और अब एक आईएएस के तौर पर देश की सेवा कर रही हैं। लेकिन ये सफर नेहा के लिए भी आसान नही था। नेहा ने भी डॉक्टर की पढ़ाई की हुई है लेकिन अफसर बनने की ललक में नेहा ने डॉक्टर की नौकरी को भी छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

आइए जानते हैं नेहा जैन के सफर के बारे में

नौकरी की साथ साथ की यूपीएससी की तैयारी जिंदगी में चाहो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है इस बात दिल्ली की रहने वाली डॉ. नेहा जैन ने साबित कर दिखाया है। नेहा ने यूपीएससी 2017 की परीक्षा को पास किया था। नेहा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई को भी दिल्ली से ही पूरा किया है जिसके बाद नेहा ने डॉक्टर बनने का फैसला किया और दिल्ली से ही डेंटिस्ट के क्षेत्र में डॉक्टर की डिग्री हासिल कर ली। डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें डेंटिस्ट कंसल्टेंट के तौर पर नौकरी भी मिल गई।

कुछ समय तक नेहा ने लगातार नौकरी की। लेकिन इस दौरान ही नेहा ने यूपीएससी पास कर अफसर बनने का मन बनाया। अब नेहा ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। नेहा ने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की क्योंकि वे अपने करियर का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। हालांकि उन्हें असफलता भी मिली लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी।

14वीं रैंक के साथ पास की यूपीएससी परीक्षा नेहा ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा को 14वीं रैंक के साथ पास किया था। इसके बाद नेहा और उनके परिवार की खुशी का भी ठिकाना नहीं था। नेहा ने बताया कि वे रोजाना 4-5 घंट की पढ़ाई किया करती थी। वहीं वीकेंड में ज्यादा पढ़ाई करती थी। नेहा ने कहा कि जो भी स्टूडेंट्स नौकरी के साथ साथ इस परीक्षा की तैयारी कर हैं उनके लिए टाइम मैनेजमेंट काफी जरूरी होता है।