पटना. बिहार में चुनाव के समय ‘बिहार में का बा’ गाना गाकर सुर्खियों में आई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) रामनवमी पर हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए नया गाना लेकर आई हैं. नेहा के इस नए गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का जिक्र है. साथ में जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर तंज किया गया है.

अपने गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए गाया है कि रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा….चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा.

नेहा ने एक बार फिर अपने भोजपुरिया अंदाज में बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बिहार में रामनवमी हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को विपक्ष घेरने में लगी हैं. इसी बीच नेहा ने ट्विटर पर यह गाना शेयर किया है. इस गाने के आने के बाद जेडीयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने नेहा सिंह पर सवाल खडे करते हुए कहा है कि गायक और कवि लोगों को किसी के बारे में कुछ भी बोलने के लिए स्पेशल सर्टिफिकेट मिला रहता है. वो बिहार को बदनाम कर रही हैं, लेकिन नेहा को बिहार में अच्छा काम जो हो रहा है उसको भी देखना चाहिए.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मामले में नेहा सिंह राठौरा का समर्थन किया है. बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ गाकर यूपी के गायकों से जवाब पा चुकी हैं. अब नेहा नीतीश कुमार के चाचा-भतीजे की सरकार पर तंज कस रही हैं. जाहिर है हो सकता है कि आने वाले समय में नेहा सिंह राठौर को महागठंबधन के समर्थकों के विरोध का का भी सामना करना पड़े.