पटना मेट्रो के डिजाइन में नया बदलाव किया गया है। बता दें कि पटना मेट्रो पर जो कार्य चल रहा। उसमें रूट को लेकर बदलाव किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के पास मेट्र को डिजाइन बदल दिया गया है। यानि कि मेट्रो लागू हो जाने के बाद मरीजों को पीएमसीएच जाने में आसानी होगी।

पटना मेट्रो फेज के दो कॉरिडोर का अंडरग्राउंड हिस्सा पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर बनाया जाएगा। मेट्रो पीएमसीएच परिसर के नीचे से गुजरेगी। यहां अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनेगा। मेट्रो व अस्पताल को जोड़ने के लिए एंट्री व एग्जिट गेट के दोनों तरफ 30 मीटर का छोटा सब-वे भी बनेगा। मेट्रो स्टेशन में दो लिफ्ट और तीन एस्केलेटर लगेंगे।

रूट कुछ इस प्रकार होगी

दानापुर से मीठापुर कॉरिडोर। दूरी- 17.93 किमी :
पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कॉरिडोर: 14.56 किमी
पटना जंक्शन से अशोक राजपथ और फिर राजेंद्र नगर तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माणाधीन पटना मेट्रो के बारे में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (संचार) अनुज दयाल ने बताया कि पीएमसीएच में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा भवन बनवाए जा रहे हैं। ऐसे में इस अस्पताल में मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा। इसको ध्यान में रखकर मेट्रो स्टेशन की डिजाइन बदलकर यहां अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। ताकि पीएमसीएच को कहीं आने-जाने में असुविधा नहीं।