दरभंगा. देश में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिसकी आहट देश के विभिन्न राज्यों में पहुंच चुकी है. इसमें बिहार भी शामिल हो चुका है. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य महकमा मॉक ड्रिल के जरिए अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा ले रहा है. वहीं हाईकमान से जिले में अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया गया है. इसके बाद दरभंगा स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयारी में जुट गई है.

सुविधाओं में सुधार की जरूरत
कोरोना की तैयारी को लेकर दरभंगा सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हायर अथॉरिटी के द्वारा 3 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुआ था. जिसके जरिए यह अलर्ट किया गया है कि फिर से हम लोग अपने जो भी सुविधाएं कोरोना मरीज को पहले दे रहे थे, वह उपलब्ध है कि नहीं. उसमें क्या कमी है और क्या सुधारने की जरूरत है. इसको लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपर मुख्य सचिव ने ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की सुविधा की जांच करने का निर्देश दिया है. कहीं से कोई कमी ना रहे जिसको लेकर सेंट्रल से मॉक ड्रिल टाइप का किया जा रहा है. अभी फिलहाल दरभंगा के जिला स्कूल में 200 बेड कोरोना के मरीजों के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था के साथ तैयारी पूरी है.