बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. बीजेपी को झटका देने की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है.

जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी. कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे. लेकिन अब नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वे एनडीए से अलग हो गए हैं.

नीतीश कुमार का कल शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. बीजेपी के सियासी ब्रेकअप के बाद कल वे फिर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है.