पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को रुमाल से साफ करते दिख रहे हैं. यह वीडियो ब्रिटिश संसद के पास का बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का यह वीडियो उनकी पार्टी के विधायक ऋषि कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. ऋषि ने ट्वीट कर लिखा – “विगत महीने लंदन दौरे पर गए तेजश्वी जी वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश पार्लियामेंट में लगी राष्ट्रपिता गांधी जी की ऐतिहासिक कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए तो उन्होंने मूर्ति को गंदा पाया. ऐसा देख उनसे रहा नहीं गया और वो स्वयं अपने रुमाल से साफ करने लग गए.”

ऋषि ने आगे एक अन्य ट्वीट में लिखा- “उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी की यह सोच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गांधीवादी नीतियों में उनकी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है.”