जम्मू कश्मीर में फल का व्यापार करने वाले के बेटे हाज़िक परवीज ने नीट की परीक्षा में 10 वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत सिद्दत से की जाए तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। नीट परीक्षा 2022 में हाज़िक परवीज ने जम्मू कश्मीर में टॉप किया है। हाज़िक के परिवार में खुशी की लहर है और पूरा परिवार हाज़िक की उपलब्धि पर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे रहे हैं। हाज़िक ने बताया कि उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत और लगातार rivision से अपने इस गोल को हासिल किया है।

नीट की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसी बड़ी परीक्षा में पास करना खुद में एक बहुत बड़ी कामयाबी होती है। ऐसे में मुश्किल चुनौतियों का सामना करते हुए इस बड़ी परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की जननी को अगर हम देखें तो वह हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। जिंदगी में कड़ी मेहनत और स्थिरता कर रखी जाए तो ऐसी कोई भी लक्ष्य नहीं है जिसे हम हासिल नहीं कर सकते। टॉपर हाज़िक परवीज ने यह साबित करके दिखा दिया है।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के एक फल कारोबारी के बेटे हैं हाज़िक परवीज। हालिक परवीन लोन ने अखिल भारतीय स्तर के नीट यूजी 2022 के टेस्ट में पूरे भारतवर्ष में 10 वीं रैंक और केंद्र शासित प्रदेश में पहली रैंक लाकर यह साबित कर दिया कि कितनी भी विकट परिस्थिति हो उसमें पढ़ कर मन लगाकर कोई भी लक्ष्य हासिल की जा सकती है।

दसवीं के बाद की थी कोचिंग ज्वाइन

हाज़िक ने नीट की परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल कर 10 वीं रैंक प्राप्त की है। हाज़िक का 99.99 परसेंटाइल रहा है। हाज़िक ने दसवीं के बाद कोचिंग ज्वाइन की और वहीं से उनका टॉपर बनने का सफर शुरू हो गया था। हाज़िक का कहना है कि अगर कोई भी छात्र पूरी शिद्दत से अपने लक्ष्य के प्रति 100% देते हुए तैयारी करें तो वह बहुत आसान तरीके से अपने गोल को हासिल कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं, मैं भी पहले एक एवरेज छात्र ही था लेकिन मैंने हमेशा पढ़ाई की और यह लक्ष्य हासिल किया।

परीक्षा पास करने के लिए मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी

हाज़िक ने बताया कि अगर किसी भी परीक्षार्थी को नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करना है तो उनके लिए लगातार मोचक टेस्ट देना बेहद ही जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्थिरता से अपने गोल पर ध्यान दिया और नियमित रूप से पूरे सिलेबस का रिवीजन भी किया। इसके अलावा लगातार बहुत सारे मॉक टेस्ट भी देते रहे। उनका यह मानना है कि लगातार रिवीजन और मॉक टेस्ट के दम पर नीट की परीक्षा आसानी से पास की जा सकती है।