IAS अस्वथी श्रीनिवास वर्तमान में कर्नाटक के मांड्या की डिप्टी कमीश्नर हैं। अस्वथी ने बताया कि उनका यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद क्या हालत हुई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने तीसरे अटेंप्ट में पास हुई थी और उनकी सफलता के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। आईएएस अस्वथी श्रीनिवास ने बताया कि जब यूपीएससी का रिजल्ट आने वाला था उस समय वह जमीन पर भगवान के आगे घुटने टेक कर बैठ गई थी।

उन्होंने कहा कि यह वह समय होता है, जब सिर पर रिजल्ट से लेकर रिश्तेदारों और परिचितों के ताने होते हैं, जिसमें खुद को संभालना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई सफल लोग हैं जिन्हें लोगों के ताने सुनने के बाद ही, खुद को संघर्ष की आग में तपाने के बाद ही सफलता हासिल हुई है। इनमें आईएएस अस्वथी श्रीनिवास का नाम भी शामिल है। जिन्होंने मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जहां हर कोई पहुंचना चाहता है।

एक इंटरव्यू में अस्वथी श्रीनिवास ने बताया कि यूपीएससी में एक बार फेल होने के बाद दूसरे अटेंप्ट के लिए के लिए पूरे 1 साल का इंतजार करना पड़ता है। इस वक्त कोई शादी को दबाव बनाता है तो कोई करियर में आगे बढ़ने की सलाह देता है। यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में उन्होंने प्रीलिम्स पास कर लिया था, लेकिन मेंस में वह असफल रही थी। इसके बाद दूसरी बारी में भी वह यह पास नहीं कर सकीं। वहीं, 2019 में तीसरी बार उन्होंने प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू पास किया और उन्हें इसमें 40वीं रैंक हासिल हुई, जिसके बाद वह आईएएस ऑफिसर बन गई। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के 2 दिन तक फोन पर बधाई के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों फोन आते रहे।