आईसीसी में बड़े फेरबदल के बाद भी बीसीसीआई का दबदबा आईसीसी में बरकरार है। आईसीसी के नए चेयरमैन अभी भी ग्रेग बार्कले ही रहेंगे। शनिवार को आईसीसी में कई नए पदों पर नई नियुक्तियां की गई। बीसीसीआई के सचिव जैसा को वित्तीय मामलों से जुड़ी कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई है।

शनिवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई अपनी नई टीम में ग्रेग बर्कले को फिर से आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अहम व नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रेग बर्कले का कार्यकाल 2 साल का रहेगा।

न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बार्कले का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। जिंबाब्वे के तावेंगवा मुकू हलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया, आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की।

सौरव गांगुली और जय शाह को मिली यह जिम्मेदारी

आईसीसी में नई नियुक्तियों के अलावा कुछ अन्य नियुक्तियां भी हुई है जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह को अब आईसीसी की वित्तीय और कमर्शियल मामलों की कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। ICC के सभी वित्तीय से यही कमेटी लेती है, ऐसे में जय शाह के हाथ में अब यह अहम पोस्ट आ गई है।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। सौरव पिछले साल भी इसी पद पर नियुक्त हुए थे और आगे भी उनका कार्यकाल जारी रहेगा।