इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2022 इस बार अबू धाबी में आयोजित हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम रही. सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अपने धमाकेदार अंदाज से रौनक जमाई.

स्टार्स के स्टाइलिश लुक्स से लेकर उनके शानदार परफॉर्मेंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अवॉर्ड्स की बात करें तो इस साल विक्की कौशल ने आईफा में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए आपको बताते हैं आईफा 2022 में किसको मिला कौन सा अवॉर्ड.

विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

– बेस्ट फिल्म- शेरशाह

– बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए

– बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए.

– बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल)- कृति सेनन को मिमी के लिए.

– बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) – पंकज त्रिपाठी को लुडो के लिए.

– बेस्ट  एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- साईं ताम्हनकर को मिमी के लिए.

– बेस्ट डेब्यू (मेल) – अहान शेट्टी, तड़प

– बेस्ट डेब्यू  (फीमेल)- शरवरी वाघ, बंटी और बबली 2

– बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- जुबिन नौटियाल, रातां लम्बियां, शेरशाह

– बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- असीस कौर, रातां लम्बियां, शेरशाह

– बेस्ट लिरिक्स- कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने लहरा दो के लिए.

– बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी- अनुराग बसु, लुडो

– बेस्ट स्टोरी अडेप्टेड – कबीर खान, संजय पूरण सिंह को 83 के लिए

– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड में टाई रहा. ये अवॉर्ड अतरंगी रे के लिए ए आर रहमान और शेरशाह के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, Vikram Montrose, बी प्राक, जानी को मिला.